English | हिन्दी

Press ESC to close

Instagram Reel को Whatsapp Status पर कैसे लगाएं

आजकल के समय मे Instagram Reel काफी पॉपुलर हो गयी है ,और लोग इन्हे अपनी Whatsapp status पर लगाना चाहते हैं। लेकिन कई बार इन्हे सही से नहीं लगा पाते है आइए जानते हैं ,आप Instagram Reel को Whatsapp status पर कैसे लगा सकते है

Instagram Reel को Whatsapp status पर कैसे लगाएं

Instagram Reel को Whatsapp Status पर लगाने का तरीका

  • सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करे
  • Reel सेक्शन में जाये
  • उस Reel को सेलेक्ट करें जिसे आप Whatsapp status पर लगना चाहते है
  • Reel पर टेप करे और फिर शेयर ऑप्शन पर टैप करे
  • अब आपके सामने Whatsapp और Whatsapp status का ऑप्शन दिखेगा
  • status वाले ऑप्शन पर टैप करे
  • आपकी Reel डायरेक्ट Whatsapp status पर लग जाएगी।

Instagram Reel को डाउनलोड कैसे करे

अगर आप किसी Instagram Reel को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टैप को फॉलो करे।

Instagram Reel को डाउनलोड कैसे करे
  • Instagram ऐप को ओपन करे और Reel के सेक्शन मे जाये
  • उस Reel के सिलेक्ट करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है
  • share के ऑप्शन पर टैप करे
  • नीचे कई ऑप्शन दिखेगे, उनमें एक ऑप्शन होगा Download या Save TO Device
  • उस पर टैप करे आपकी Reel आसानी से आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी।

नोट

अगर डायरेक्टर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं दिख रहा। तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट की मदत से भी Instagram Reel डाउनलोड कर सकते है

आपके लिए सुझाए गए लेख

Comments (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *