
आजकल के समय मे Instagram Reel काफी पॉपुलर हो गयी है ,और लोग इन्हे अपनी Whatsapp status पर लगाना चाहते हैं। लेकिन कई बार इन्हे सही से नहीं लगा पाते है आइए जानते हैं ,आप Instagram Reel को Whatsapp status पर कैसे लगा सकते है

Instagram Reel को Whatsapp Status पर लगाने का तरीका
- सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करे
- Reel सेक्शन में जाये
- उस Reel को सेलेक्ट करें जिसे आप Whatsapp status पर लगना चाहते है
- Reel पर टेप करे और फिर शेयर ऑप्शन पर टैप करे
- अब आपके सामने Whatsapp और Whatsapp status का ऑप्शन दिखेगा
- status वाले ऑप्शन पर टैप करे
- आपकी Reel डायरेक्ट Whatsapp status पर लग जाएगी।
Instagram Reel को डाउनलोड कैसे करे
अगर आप किसी Instagram Reel को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टैप को फॉलो करे।

- Instagram ऐप को ओपन करे और Reel के सेक्शन मे जाये
- उस Reel के सिलेक्ट करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है
- share के ऑप्शन पर टैप करे
- नीचे कई ऑप्शन दिखेगे, उनमें एक ऑप्शन होगा Download या Save TO Device
- उस पर टैप करे आपकी Reel आसानी से आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी।
नोट
अगर डायरेक्टर डाउनलोड का ऑप्शन नहीं दिख रहा। तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट की मदत से भी Instagram Reel डाउनलोड कर सकते है
आपके लिए सुझाए गए लेख
- लॉन्च हुआ नया आधार ऐप,अब नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, QR कोड से होगा सारा काम आसान
- Instagram Reel को Whatsapp Status पर कैसे लगाएं
- Top 5 Laptop List | 5 सबसे बढ़िया लैपटॉप जो सभी काम कर देंगे
- ट्रैन अगर लेट है तो रेलवे के रूम्स बुक करे बहुत ही सस्ते रेट में
- AI Chat Open Assistant Chatbot | AI से हम क्या क्या करवा सकते है।
- Whatsapp मे आया कमाल का फीचर | ग्रुप ऐड्मिन के कंट्रोल मे होगा सब कुछ
Comments (2)
Sawansays:
April 8, 2025 at 7:47 pmBahut badiya achhe se smjaya h
Sahilsays:
April 6, 2025 at 8:22 pmNice Work 👍