Pan Card
भारत में पैन कार्ड और आधार कार्ड का व्यक्ति के पास होना आवश्यक होता है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है तो आप इसे घर बैठे आसानी से बना सकते है। अभी तक आप पैन कार्ड बनवाने के लिए दो पेज का फॉर्म भरते थे और महीनों तक इंतजार करते थे। आपकी इस समस्या का समाधान अब सरकार ने कर दिया है। आयकर विभाग ने नई सुविधा पेश की है जिसके तहत आधार कार्ड की मदद से सिर्फ 10 मिनट में पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।
कुछ ही समय में पैन कार्ड बनाने के लिए आपको दो शर्तो का पालन करना होगा।
- आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है तभी आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
- आपका पैन कार्ड पहले कभी अप्लाई नहीं किया गया हो।
सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं। Click here इसके बाद Screen को नीचे की तरफ SCROLL करे। उसके बाद “Show More” पर टैप करे जैसा की आपको फोटो में दिख रहा है।
इसके बाद आपको “Instant E-PAN” लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे जैसा की आप फोटो में देख सकते है उनमे से पहले वाले “Get New e-PAN” पर क्लिक करे।
इसके बाद अपना 12 अंक का आधार नंबर डाले और “I confirm that” पर टैप करे और “Continue” पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने “OTP Validation” का पेज दिखेगा जैसा की आप फोटो में देख सकते है। नीचे दिए हुए बॉक्स पर टैप करे और “Continue” पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा उसको डालने के बाद “Continue” पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी दिखेगी उनको अच्छे से चेक कर ले। जैसी जानकारी आपके आधार कार्ड में है नाम, फोटो, जन्मतिथि इत्यादि वही सभी जानकारी आपके पैन कार्ड में प्रिंट होकर आएगी। सभी जानकारी चेक करने के बाद “Continue” पर क्लिक करे।
इसके बाद आपकी “Request Submit” हो जाएगी उसके बाद आप वापिस “Home” पेज पर आ जाये।
Home पेज पर आने के बाद आपको पहले वाले स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसा आपको नीचे फोटो में दिख रहा है आप इसी पेज पर आ जाये उसके बाद “Check Status/Download PAN” पर क्लिक करे।
इसके बाद अपना आधार नंबर डाले और “Continue” पर क्लिक करे। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा उसको डाले और “Continue” करे।
इसके बाद आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को चेक किया जायेगा। सब कुछ चेक हो जाने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे “View E-PAN” और “Download E-PAN” उनमे से “View E-PAN” पर क्लिक करके आप पैन कार्ड को ऑनलाइन ही देख सकते है। और “Download E-PAN” पर क्लिक करके आप पैन कार्ड को डाउनलोड करेंगे।
पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद ये आपसे पासवर्ड पूछेगा। Password में आपको अपनी ” Date of Birth ” डालनी है। जैसे की यदि आपकी ” Date of Birth ” ” 05 June 2000 ” है तो आपका पासवर्ड होगा ” 05062000 “.
मुझे आशा है कि आपको मेरी पोस्ट काम आई होगी। यदि आपको कोई समस्या आई हो या सुझाव हो, तो कृपया नीचे टिप्पणी अनुभाग में अपने विचार साझा करें। आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए महत्वपूर्ण है और भविष्य के लेखों में सुधार करने में मदद करेगी। पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Leave a Reply